अंसारुल्लाह ने किया दसियों बंदियों को स्वतंत्र
यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह ने सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के 57 बंदियों को स्वतंत्र कर दिया है।
यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह के प्रवक्ता ने सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के 57 बंदियों की स्वतंत्रता की सूचना दी है। सादा न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, अंसारुल्लाह के प्रवक्ता और यमन शांति वार्ता में इस गुट के प्रमुख वार्ताकार मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने कहा कि सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के 57 बंदी, ओमरान प्रांत में स्वतंत्र कर दिए गये।
मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने कहा कि हालांकि यमन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल ने बंदियों को स्वतंत्र करके अपनी सद्भावना का प्रदर्शन किए किन्तु रियाज़ के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त राष्ट्र संघ की निरंतर मांगों के बावजूद बंदियों की स्वतंत्रता के लिए कोई मानवीय कार्यवाही नहीं की है। इससे पता चलता है कि वह जनता के दुखों की ओर से निश्चेत है।
यह एेसी स्थिति में है कि अंसारुल्लाह आंदोलन ने अपने चार हज़ार बंदियों की सूची कुवैत वार्ता में सामने वाले पक्ष को प्रस्तुत की थी किन्तु सामने वाले पक्ष और सऊदी अधिकारियों ने 137 लोगों की ही स्वतंत्र किया है। (AK)