ईरान ने दी फल्लूजा की स्वतंत्रता पर बधाई
इराक़ के फ़ल्लूजा नगर की स्वतंत्रता पर ईरान ने इराक़ी सरकार और जनता को बधाई दी है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाबिरी अंसारी ने फ़ल्लूजा की स्वतंत्रता पर इराक़ की सरकार और वहां की जनता को हार्दिक बधाई पेश की है।
अपने बधाई संदेश में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आशा व्यक्त की है कि इराक़ की सरकार, इस देश की जनता की एकता के सहारे आतंकवादियों के विरुद्ध अन्य क्षेत्र में भी विजय प्राप्त करेगी।
ज्ञात रहे कि इससे पहले इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने कहा था कि फ़ल्लूजा नगर का केंद्रीय भाग, इराक़ी सुरक्षा बलों के नियंत्रण में आ गया है और यह नगर पूरी तरह से स्वतंत्र हो गया है। उन्होंने कहा कि इराक़ी सुरक्षा बलों का अगला लक्ष्य, मूसिल नगर को दाइश के आतंकियों से छुड़ाना है।
हैदर अलएबादी ने इस बात की ओर संकेत करते हुए कि इराक़ी बलों ने फ़ल्लूजा को स्वतंत्र कराने के अपने वादे को पूरा किया है, कहा कि फ़ल्लूजा की मुक्ति में सभी इराक़ी भागीदार रहे हैं।
इराक़ी प्रधानमंत्री ने कहा कि फ़ल्लूजा अपने ही देश वासियों के पास पहुचं चुका है। उन्होंने कहा कि अब बहुत ही थोड़ा सा क्षेत्र बचा है जिसे निकट भविष्य में स्वतंत्र करा लिया जाएगा।