पश्चिमी इराक़ के कई अन्य क्षेत्र आतंकियों से मुक्त
इराक़ी पुलिस के प्रमुख ने कहा है कि देश के पश्चिमी प्रांत अलअंबार के नगर फ़ल्लूजा के उत्तर में कई अन्य क्षेत्रों को आतंकियों से मुक्त करा लिया गया है।
राएद शाकिर जौदत ने मंगलवार को बताया कि इराक़ी सुरक्षा बलों ने फ़ल्लूजा शहर को आतंकियों से मुक्त कराने के क्रम में इस नगर के उत्तर में स्थित दो क्षेत्रों को आज़ाद कराने में सफलता प्राप्त कर ली है। फ़ल्लूजा की स्वतंत्रता के अभियान के कमांडर अब्दुल वहाब साएदी ने भी बताया है कि फ़ल्लूजा के जुम्हूरी सहित कई अन्य मुहल्लों को मुक्त करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही में दाइश के दसियों आतंकी मारे गए।
ज्ञात रहे कि इराक़ी सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को फ़ल्लूजा नगर के केंद्रीय क्षेत्रों पर देश का ध्वज फहरा दिया था। फ़ल्लूजा की स्वतंत्रता का अभियान प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर 23 मई को आरंभ हुआ था। (HN)