फ़ल्लूजा से दसियों हज़ार इराक़ी फ़रार
इराक़ सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि फ़ल्लूजा पर आतंकवादी गुट दाइश के क़ब्ज़े के बाद से दसियों हजार इराक़ी नागरिक इस क्षेत्र से निकल भागे हैं।
सअद हदीसी ने बुधवार को बताया कि फ़ल्लूजा पर दो साल पहले आतंकी गुट दाइश का क़ब्ज़ा हो जाने के बाद से लगभग सत्तर हज़ार इराक़ी इस नगर से निकल भागे हैं और उन्होंने अस्थायी शरणार्थी शिविरों और अन्य शहरों वे क्षेत्रों में शरण ले ली है । उन्होंने कहा कि सरकार, इन शरणार्थियों और विस्थापित लोगों की मूल आवश्यकताओं की पूर्ति की हर संभव कोशिश कर रही है। सअद हदीसी ने कहा कि इन शरणार्थियों को आतंकी गुट दाइश के ख़तरों और सैन्य अभियानों से सुरक्षित रखे जाने की कोशिश की जा रही है और इराक़ी बलों ने आतंकवादी तत्वों से निर्दोष और आम नागरिकों को अलग करने के लिए विशेष जाँच पोस्टें भी स्थापित की हैं।
उल्लेखनीय है कि फ़ल्लूजा की स्वतंत्रता के लिए प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर इराक़ी सुरक्षा बलों ने तेईस मई से अभियान शुरू किया है और इस शहर के 90 प्रतिशत क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण प्राप्त कर लिया। शहर के उत्तरी भाग में अब केवल कुछ मुहल्लों में दाइश का क़ब्ज़ा बचा है। (HN)