फ़ल्लूजा के अधिकतर इलाक़े दाइश से मुक्त
इराक़ के फ़ल्लूजा नगर के 80 प्रतिशत से अधिक इलाक़े दाइश के क़ब्ज़े से मुक्त हो चुके हैं।
पश्चिमी इराक़ के अलअंबार प्रांत में स्थित फ़ल्लूजा नगर की स्वतंत्रता के अभियान के कमांडर अब्दुल वहाब सअदी ने गुरुवार को फ़्रान्स प्रेस से बात करते हुए कहा कि इराक़ी सुरक्षा बलों ने फ़ल्लूजा के 80 प्रतिशत से अधिक इलाक़ों से दाइश के आतंकियों को खदेड़ दिया है।
इस बीच अलइराक़िया टीवी ने रिपोर्ट दी है कि इराक़ी सेना और स्वयं सेवी बलों ने फ़ल्लूजा के नज़ाल क्षेत्र को भी दाइश के आतंकियों से मुक्त करा लिया है। यह क्षेत्र दाइश गुट का कमान केंद्र था। उधर राजधानी बग़दाद में एक बम धमाका हुआ है जिसमें पांच व्यक्ति हताहत और घायल हुए हैं। पश्चिमी बग़दाद में हुए इस धमाके में स्वयं सेवी बल का एक सदस्य हताहत और चार अन्य घायल हो गए। (HN)