हिज़्बुल्लाह ने अनुभवी कमान्डोज़ हलब भेजे
(last modified Sun, 26 Jun 2016 03:14:08 GMT )
Jun २६, २०१६ ०८:४४ Asia/Kolkata
  • हिज़्बुल्लाह ने अनुभवी कमान्डोज़ हलब भेजे

सीरिया में तकफ़ीरी आतंकवाद के ख़िलाफ़ सीरिया की मदद कर रहे लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने, बड़ी संख्या में अपने अनुभवी कमान्डोज़ हलब भेजे हैं ताकि आतंकवाद के ख़िलाफ़ सीरियाई सेना की मदद करें। इन कमान्डोज़ को दक्षिणी हलब भेजा गया है।

प्रांतीय सूत्र ने बताया कि हिज़्बुल्लाह ने 3 हफ़्ते के अंतराल के बाद दक्षिणी हलब में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है ताकि अपने जियालों का ध्यान सीरिया-लेबनान सीमा पर केन्द्रित करे।  

 

इसी से जुड़े घटनाक्रम में शुक्रवार को सैन्य सूत्रों ने बताया था कि सीरियाई सेना की सबसे अनुभवी मेकनाइज़्ड टुकड़ी, दक्षिणी हलब में आतंकवाद विरोधी मोर्चे की ओर लौट रही थी। यह टुकड़ी हिज़्बुल्लाह के संघर्षकर्ताओं के साथ अपने सहयोग के लिए मशहूर है।

सैन्य सूत्र ने कहा, “मेकनाइज़्ड टुकड़ी हलब प्रांत लौट गयी है और तीन महीने के बाद बहुप्रतीक्षित कार्यवाही में भाग लेने वाली है।”(MAQ/N)