यमन में आत्मघाती हमलों में मारे गए 42 लोग
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i16054-यमन_में_आत्मघाती_हमलों_में_मारे_गए_42_लोग
यमन के मुकल्ला शहर में सैन्य बलों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun २८, २०१६ १५:५९ Asia/Kolkata
  • यमन में आत्मघाती हमलों में मारे गए 42 लोग

यमन के मुकल्ला शहर में सैन्य बलों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए।

प्रेस टीवी के अनुसार यमन के हज़रमूत प्रांत के मुकला नगर में होने वाले 4 विस्फोटों में कम से कम 42 लोग मारे गए और दसियों अन्य घायल हो गए। इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी गुट दाइश ने ली है।

एक बयान जारी करके दाइश ने घोषणा की है कि में उसके आठ आत्मघाती हमलावरों के हमले में यमनी सुरक्षाबलों के 50 सदस्य मारे गए हैं।

यह हमले एेसी स्थिति में किये गए कि जब सऊदी अरब के युद्धक विमान यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर बमबारी जारी रखे हुए हैं। 25 मार्च सन 2015 से यमन के विरुद्ध आरंभ किये गए सऊदी अरब के गठबंधन के हमलों में अबतक कम से कम 9 हज़ार 600 लोग मारे गए हैं।