इराक़ और सीरिया मानवीय संकट की कगार परः रेड क्रिसेंट
अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रिसेंट संस्था के प्रमुख ने सचेत किया है कि कि इराक़ और सीरिया में मानवीय संकट अभूतपूर्व सीमा पर पहुंच गया है।
अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रिसेंट संस्था के प्रमुख पीटर मावरीर ने सोमवार को इस बात पर बल देते हुए कि इराक़ और सीरिया में जनता की सहायता के लिए और अधिक प्रयासों की आवश्यकता है, कहा कि इराक़ी और सीरियाई पलायनकर्ताओं के बीच मानवीय संकट बहुत गहरा गया है और यह भयावह रूप धारण कर गया है।
अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रिसेंट संस्था के प्रमुख के अनुसार, इराक़ी और सीरिया पलायनकर्ताओं की संख्या एक करोड़ तक पहुंच गयी है। ज्ञात रहे कि इराक़ और सीरिया में संकटमयी स्थिति के दृष्टिगत इन देशों से पलायनकर्ताओं का रेला पड़ोसी देशों विशेषकर यूरोप की ओर बढ़ गया है।
सीरिया के पलायनकर्ता, तुर्की और जार्डन की सीमा पर बहुत ही भयावह मानवीय स्थिति में हैं जबकि इन देशों के सीमा सुरक्षा बल के जवान इनको सीमा से निकट नहीं होने देते और अबतक कई पलायनकर्ता, सीमा सुरक्षा बलों की फ़ायरिंग में मारे जा चुके हैं। (AK)