मध्य एशिया और कॉकेशिया में सीरिया जैसे ड्रामे की तैयारीः शोयगू
(last modified Sat, 16 Jul 2016 13:17:29 GMT )
Jul १६, २०१६ १८:४७ Asia/Kolkata
  • मध्य एशिया और कॉकेशिया में सीरिया जैसे ड्रामे की तैयारीः शोयगू

रूस के रक्षामंत्री ने कहा है कि मध्य एशिया और कॉकेशिया में भी सीरिया जैसे हालात पैदा करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार, सिर्गेई शोयगू ने ‘सीरिया में सशस्त्र बल के प्रयोग के राजनैतिक व सैन्य परिणाम’ शीर्षक के अन्तर्गत आयोजित कॉन्फ़्रेंस में कहा कि मध्य एशिया और कॉकेशिया सहित पूर्व सोवियत संघ के देशों में सीरिया जैसी स्थिति उत्पन्न कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।

रूसी रक्षामंत्री ने बल देकर कहा है कि रूस को ऐसे हालात के लिए ख़ुद को तय्यार करना चाहिए ताकि स्थिति का बेहतर ढंग से सामना किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि सीरिया में मार्च सन 2011 से सशस्त्र झड़पों का क्रम जारी है। संयुक्त राष्ट्रसंघ की रिपोर्ट के अनुसार इन झड़पों में कम से कम दो लाख बीस हज़ार लोग मारे जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त लाखों लोग सीरिया से पलायन करने पर विवश हुए हैं। (MAQ/N)