तुर्की में विद्रोह के आरोप में छह हज़ार लोग गिरफ़्तार
(last modified Mon, 18 Jul 2016 08:17:47 GMT )
Jul १८, २०१६ १३:४७ Asia/Kolkata
  • तुर्की में विद्रोह के आरोप में छह हज़ार लोग गिरफ़्तार

तुर्की में विफल सैन्य विद्रोह के बाद अबतक इस आरोप में कम से कम 6000 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार न्याय मंत्री ने बताया कि सफाया अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि हमने 6,000 लोगों को हिरासत में लिया है। उनके अनुसार यह संख्या 6,000 से उपर जाएगी।

तुर्की में राष्ट्रपति अर्दोग़ान की सरकार का तख्तापलट करने की विफल कोशिश के बाद कथित षड़यंत्रकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई में इस देश के तीन शीर्ष जनरलों और सैकड़ों सैनिकों सहित 6000 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।

 

यह भी पढ़ें: विद्रोहियों को फांसी में देर करना ग़लत हैः अर्दोग़ान

 

हिरासत में लिए गए लोगों में वरिष्ठ सैन्य कमांडर, शीर्ष न्यायाधीश, अभियोजक और अर्दोग़ान के एक सैन्य सलाहकार भी शामिल हैं। तुर्की की सरकार पहले ही कह चुकी है कि तख्तापलट की कोशिश में संदिग्ध संलिप्तता को लेकर करीब 3000 सैनिकों को हिरासत में लिया जा चुका है। अबतक विभिन्न श्रेणी के 34 जनरलों को हिरासत में लिया जा चुका है।

 

यह भी पढ़ें: अर्दोग़ान सैन्य विद्रोह की आड़ में अपने विरोधियों को ठिकाने लगा सकते हैं-असद

 

इसी बीच राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने कहा है कि विफल सैन्य विद्रोह के बाद तुर्की, फांसी की सज़ा को बहाल करने पर सोच सकता है। विश्व के कई नेताओं ने बदले की कार्रवाई की आड़ में विरोधियों के दमन जैसे मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई है।

 

टैग्स