काज़मैन में आत्मघाती हमला, 12 की मौत 22 घायल
(last modified Sun, 24 Jul 2016 08:11:46 GMT )
Jul २४, २०१६ १३:४१ Asia/Kolkata
  • 13 जुलाई 2016 को इराक़ी पुलिसकर्मी, पूर्वोत्तरी बग़दाद में एक चेकप्वाइंट पर बम हमले के स्थान पर तबाह हुयी कार के मलबे को देखता हुआ
    13 जुलाई 2016 को इराक़ी पुलिसकर्मी, पूर्वोत्तरी बग़दाद में एक चेकप्वाइंट पर बम हमले के स्थान पर तबाह हुयी कार के मलबे को देखता हुआ

इराक़ की राजधानी बग़दाद में आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 1 दर्जन लोग हताहत और 22 अन्य घायल हुए हैं।

यह धमाका बग़दाद के काज़ेमिया इलाक़े में हुआ जो शिया बाहुल इलाक़ा है।

इराक़ी पुलिस के अनुसार, रविवार की सुबह उत्तरी बग़दाद के काज़ेमिया इलाक़े में चेकप्वाइंट के प्रवेश द्वार पर आतंकी ने ख़ुद को धमाके से उड़ा लिया। इस घटना में 12 लोग हताहत हुए जिनमें ज़्यादातर आम नागरिक हैं। इसी प्रकार इस आतंकवादी हमले में 22 लोग घायल हुए हैं।

 

काज़मैन में रविवार की सुबह हुए आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने ली है।

उल्लेखनीय है कि बग़दाद में पिछले कुछ हफ़्तों में इस तरह के आतंकवादी हमले बढ़े हैं। इनमें से ज़्यादातर हमले दाइश के आतंकियों ने किए जिनमें मुख्य रूप से सुरक्षा बल के जवानों और बग़दाद के शिया बाहुल इलाक़ों को निशाना बनाया गया है।

 

ज्ञात रहे 3 जुलाई 2016 को बग़दाद के कर्रादा इलाक़े में सबसे घातक आतंकी हमले में लगभग 300 लोग उस समय हताहत हुए थे जब बमबार से विस्फोटक पदार्थ से भरे ट्रक को, इस इलाक़े के शॉपिन्ग मॉल से टकरा दिया था। इस हमले की ज़िम्मेदारी दाइश ने ली थी।

 

बग़दाद में आतंकी हमलों की ताज़ा लहर के कारण इराक़ी प्रधान मंत्री हैदर अलएबादी ने बग़दाद ऑप्रेशन कमान के प्रमुख सहित ब़गदाद के कई बड़े सुरक्षा अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है।(MAQ/N)

 

टैग्स