सऊदी अरब ने पहुंचाया यमन को 14 अरब डाॅलर का नुक़सान
(last modified Wed, 17 Aug 2016 10:39:53 GMT )
Aug १७, २०१६ १६:०९ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब ने पहुंचाया यमन को 14 अरब डाॅलर का नुक़सान

यमन पर सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठजोड़ के हमलों के कारण इस देश को 14 अरब डाॅलर की क्षति हुई है।

रोएटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार विश्व बैंक, संयुक्त राष्ट्र संघ, यूरोपीय संघ और इस्लामी विकास बैंक ने एक संयुक्त रिपोर्ट में बताया है कि यमन पर सऊदी अरब के हमलों के कारण इस देश को बहुत अधिक आर्थिक घाटा उठाना पड़ा है।

इस रिपोर्ट के अनुसार यमन पर सऊदी अरब के हमलों से इस देश के आधारभूत ढांचे को सात अरब डाॅलर की क्षति हुई।  साथ ही इस देश को सात दशमलव तीन अरब डाॅलर का घाटा उत्पादन व सेवाओं सहित आर्थिक क्षेत्र में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार यमन पर सऊदी अरब के हमलों में बीस क्षेत्रों में 1671 स्कूल ध्वस्त और और क्षतिग्रस्त हो गए  जिनमें से 287 को पुनर्निर्माण की ज़रूरत है, 544 स्कूल युद्ध प्रभावित लोगों के लिए शरणस्थल के तौर पर प्रयोग हो रहे हैं जबकि 33 स्कूलों पर सशस्त्र बलों ने क़ब्ज़ा कर लिया है। अनुमान है कि इन स्कूलों को 27 करोड़ डाॅलर का नुक़सान पहुंचा है।

यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी एक रिपोर्ट जारी करके कहा है कि वर्ष 2016 के आरंभ से देश के 3652 चिकित्सा केंद्रों में से 900 में कोई भी चिकित्सक नहीं है और देश के 15 साल से कम के 26 लाख बच्चों को ख़सरे का ख़तरा है। यमन में आईएमएफ़ के प्रतिनिधि ने भी कहा है कि अगर यमन पर सऊदी अरब के हमले जारी रहते हैं तो इस देश में बहुत ही भयानक मानवीय त्रासदी उत्पन्न हो सकती है। (HN)