यमन में सऊदी सैनिकों का रसद मार्ग बंद, कई इलाक़ों पर यमनी फ़ोर्सेज़ का नियंत्रण
यमन में अंसारुल्लाह आंदोलन के स्वयंसेवी बल और घटक सेना की इकाइयों ने मिलकर उस रसद मार्ग को बंद कर दिया है जिसे अतिक्रमणकारी सऊदी अरब की सेना अदन और तइज़ प्रांत के बीच में इस्तेमाल करती थी।
यमन के अलमसीरा टीवी चैनल की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, इस मार्ग को अतिक्रमणकारी सेना हथियारों व गोला-बारूद पहुंचाने के लिए इस्तेमाल करती थी।
इस बीच यमन के केन्द्रीय पश्चिमी भाग में स्थित मआरिब प्रांत में यमनी फ़ोर्सेज़ ने कई इलाक़ों को फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया है जिन पर सऊदी अरब के भाड़े के सैनिकों का क़ब्ज़ा था।
इस बीच सूत्रों के अनुसार, यमन के पश्चिमोत्तरी भाग में यमनी फ़ोर्सेज़ और सऊदी फ़ोर्सेज़ के बीच सीमा पर हुयी झड़प के बीच एक बहरैनी सैनिक मारा गया जो सऊदी अरब की ओर से लड़ रहा था। इस सैनिक की पहचान ईसा अब्दुल्लाह बद्र आइद बतायी गयी है।
गुरुवार के ही सनआ प्रांत के निह्म ज़िले और पश्चिमोत्तरी प्रांत सअदा में सऊदी अरब के दो ड्रोन विमान तबाह हुए।
ज्ञात रहे यमन पर 26 मार्च 2015 से सऊदी अरब का अतिक्रमण जारी है। इस अतिक्रमण का लक्ष्य असांरुल्लाह आंदोलन को कमज़ोर करना और यमन के फ़रारी पूर्व राष्ट्रपति अब्द रब्बोह मंसूर हादी को सत्ता में वापस लाना है जो बल प्रयोग के ज़रिए फिर से सत्ता हथियाना चाहते हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार,यमन पर सऊदी अरब के हवाई हमलों में लगभग 10000 लोग मारे गए जिनमें ज़्यादातर निहत्थे आम लोग हैं।
(MAQ/N)