तकफ़ीरी विचारधारा से संघर्ष ज़रूरी हैः संयुक्त राष्ट्र संघ
(last modified Mon, 05 Sep 2016 11:22:58 GMT )
Sep ०५, २०१६ १६:५२ Asia/Kolkata
  • तकफ़ीरी विचारधारा से संघर्ष ज़रूरी हैः संयुक्त राष्ट्र संघ

इराक़ ने संयुक्त राष्ट्र संघ से तकफ़ीरी विचारधारा को अपराध क़रार देने की मांग की है।

इराक़ी विदेश मंत्री इब्राहीम जाफ़री ने संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि जैन क्यूबिस से सोमवार को बग़दाद में मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में इब्राहीम जाफ़री ने संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग की कि वह तकफ़ीरी विचारधारा को अपराध क़रार देने और इसके वित्तीय स्रोतों को बंद करने की इराक़ सरकार की मांग का समर्थन करे। उन्होंने कहा कि इराक़ सरकार की नज़र में आतंकवाद के विस्तार को रोकने का उपाय तकफ़ीरी विचारधारा और इसके वित्तीय स्रोतों पर अंकुश लगाने में निहित है।

इस अवसर पर जैन क्यूबिस ने आतंकवाद से संघर्ष में इराक़ के समर्थन पर बल देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ भी तकफ़ीरी विचारधारा से संघर्ष को ज़रूरी समझता है। इराक़ी विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि ने इसी प्रकार इराक़ की सुरक्षा स्थिति, राजनैतिक हालात, दाइश से लड़ाई और शरणार्थियों की स्थिति को बेहतर करने के विषय पर बातचीत की। (MAQ/N)