यमनी सैनिकों की जवाबी कार्यवाही, 4 सऊदी सैनिक ढेर
(last modified Mon, 26 Sep 2016 12:36:13 GMT )
Sep २६, २०१६ १८:०६ Asia/Kolkata
  • यमन के सीमावर्ती क्षेत्रों में सऊदी सैनिक
    यमन के सीमावर्ती क्षेत्रों में सऊदी सैनिक

यमनी सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार, यमन पर सऊदी अरब के जारी अतिक्रमण के जवाब में यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने दक्षिणी सऊदी अरब के जीज़ान क्षेत्र की अलएबादिया सैन्य छावनी पर हमला किया जिसमें 4 सऊदी सैनिक मारे गये।

युमनात न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार यमनी फ़ोर्सेज़ ने सोमवार को तोपख़ानों के ये जवाबी हमला किया है।

रोइटर्ज़ न्यूज़ एजेन्सी ने लगभग पांच महीने पहले एक रिपोर्ट में लिखा था कि यमन पर अतिक्रमण में सऊदी अरब के लक्ष्यों में से एक, सऊदी अरब की सीमाओं को सुरक्षित रखना था, लेकिन इस हमले के कारण रियाज़ की सीमाएं और अधिक अशांत हो गयी हैं।

इस समाचार एजेन्सी ने सऊदी अरब के गठबंधन के कूटनयिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि सऊदी अरब के सीमा सुरक्षा बलों और सैनिकों पर यमनी सेना की कार्यवाही में कम से 400 सऊदी मारे जा चुके हैं।

यह आंकड़े एेसी हालत में है कि सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने कहा है कि वह उस वक़्त तक यमन में मरने वाले सऊदी सैनिकों की संख्या का एलान नहीं करेगा जब तक यमन में सैन्य कार्यवाही की समाप्ति नहीं हो जाती।

यह एेसी स्थिति में है कि यमन युद्ध में सऊदी अरब के भाड़े के सैनिक अनेक बार अनाड़ी साबित हुए। इसका एक नमूना पिछले वर्ष सितंबर में मआरिब प्रांत में घटी एक घटना की है जब मआरिब प्रांत के एक स्थान पर भाड़े के सैनिक इकट्ठा हुए थे तो अंसारुल्लाह के संघर्षकर्ताओं और यमनी सैनिकों ने उस स्थान पर मीज़ाइल से कार्यवाही की थी जिसमें लगभग 150 भाड़े के सैनिक मारे गये थे। (AK)

टैग्स