बहरैनी अदालत ने शैख़ सलमान की जेल की सज़ा रद्द की
बहरैन की अदालत ने इस देश के सबसे बड़ी क्रांतिकारी आंदोलन के नेता की जेल की सज़ा रद्द कर दी है।
फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन की एक अदालत ने सोमवार को शैख़ अली सलमान की नौ वर्ष जेल की सज़ा का विरोध करते हुए आदेश दिया है कि उन पर दोबारा अपील कोर्ट में मुक़द्दमा चलाया जाए। शैख़ अली सलमान की क़ैद की सज़ा, बहरैन सरकार के सबसे बड़े विरोधी दल के दमन की नीति का भाग है जो आले ख़लीफ़ा सरकार की ओर से प्रतिबंधित किया जा चुका है। बहरैन की अलवेफ़ाक़ पार्टी के नेता शैख़ अली सलमान को जुलाई 2016 में लोगों को भड़काने और आले ख़लीफ़ा सरकार का तख्ता उलटने के प्रयास के आरोप में चार वर्ष की सज़ा सुनाई गयी थी। बाद में इस सज़ा में पांच वर्ष की वृद्धि कर दी गई थी।
फ़रवरी 2011 में बहरैन के जनांदोलन के आरंभ होने से पूर्व, अलवेफ़ाक़ पार्टी की सबसे बड़ी पार्टी थी जिसके सांसदों ने यमन की जनता का ख़ून बहाए जाने पर आपत्ति जताते हुए संसद का बहिष्कार कर दिया था। (AK)