मूसिल अभियान रूकने की ख़बर को इराक़ ने ख़ारिज किया
(last modified Sun, 30 Oct 2016 07:35:07 GMT )
Oct ३०, २०१६ १३:०५ Asia/Kolkata
  • इराक़ी प्रधान मंत्री हैदर अलएबादी
    इराक़ी प्रधान मंत्री हैदर अलएबादी

इराक़ सरकार ने अमरीका की अगुवाई वाले गठबंधन के उस हालिया दावे को ख़ारिज कर दिया है, जिसमें इस गठबंधन ने कहा था कि मूसिल शहर को आज़ाद कराने का अभियान अस्थायी रूप से रुकने जा रहा था।

इराक़ में कथित रूप से दाइश को निशाना बनाने वाले गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल जॉन डोरियन ने शनिवार को आरोप लगाया कि अस्थायी रूप से अभियान के रुकने का लक्ष्य फ़ोर्सेज़ को फिर से संगठित करना था।

उन्होंने बग़दाद में कहा, “मेरे ख़्याल में मूसिल की ओर बढ़ने से पहले संगठित होने में दो दिन लगेंगे।”

बाद में शनिवार को इराक़ी प्रधान मंत्री हैदर अलएबादी ने इराक़ी टेलीविजन नेटवर्क अलइराक़िया के ज़रिए देश को संबोधित करते हुए कहा, “अभियान के शुरु होने के समय से अब तक इराक़ी फ़ोर्सेज़ ने नैनवा प्रांत में बड़ी संख्या में ज़िले, क़स्बे और गावं आज़ाद कराए हैं और यह प्रक्रिया योजना के अनुसार जारी रहेगी।”

उन्होंने कहा कि नैनवा प्रांत के पूरी तरह आज़ाद होने तक यह अभियान जारी रहेगा।

इराक़ी प्रधान मंत्री कहा कि घुसैपठियों और दुश्मनों की ओर से रुकावटें, मूसिल को आज़ाद कराने में बाधा नहीं बन सकतीं।

इराक़ के आतंकवाद निरोधक बल के कमान्डर लेफ़्टिनंट जनरल अब्दुल वहाब अस्सादी और जनरल अब्दुल ग़नी अल-असदी ने भी अमरीका की अगुवाई वाले गठबंधन के प्रवक्ता के दावे को ख़ारिज किया है।

दर्जनों घटकों के साथ यह गठबंधन 2014 से उन ठिकानों पर बमबारी करता रहा है जिसे यह गठबंधन दाइश का ठिकाना कहता है, हालांकि यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी है कि आतंकियों को उनके ठिकानों से खदेड़ने में इन हमलों का कोई असर हुआ है। (MAQ/N)

 

 

 

टैग्स