सुरक्षा परिषद द्वारा मिशल औन के राष्ट्रपति बनने का स्वागत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i27712-सुरक्षा_परिषद_द्वारा_मिशल_औन_के_राष्ट्रपति_बनने_का_स्वागत
संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने मिशल औन के लेबनान के नए राष्ट्रपति के रूप में चयन का स्वागत किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०२, २०१६ १९:५७ Asia/Kolkata
  • सुरक्षा परिषद द्वारा मिशल औन के राष्ट्रपति बनने का स्वागत

संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने मिशल औन के लेबनान के नए राष्ट्रपति के रूप में चयन का स्वागत किया है।

सुरक्षा परिषद के सदस्य पंद्रह देशों ने एक बयान जारी करके कहा है कि लेबनान में स्थिरता की स्थापना के लिए राष्ट्रीय एकता की सरकार के गठन, मई 2017 तक संसदीय चुनाव के आयोजन और क्षेत्रीय चुनौतियों से मुक़ाबले के लिए देश की क्षमता में वृद्धि को काफ़ी महत्व प्राप्त है। बयान में सभी लेबनानी पक्षों से कहा गया है कि वे एकता और देश की समस्याओं के समाधान के लिए अपने संकल्प को अधिक मज़बूत बनाएं। सुरक्षा परिषद ने कहा है कि लेबनान की स्थिरता, क्षेत्र की शांति व स्थिरता में निर्णायक भूमिका रखती है।

ज्ञात रहे कि लेबनान के सांसदों ने सोमवार को ढाई साल तक जारी रहने वाले राजनैतिक संकट के बाद मिशल औन को देश का नया राष्ट्रपति चुना है। मिशल औन को हिज़्बुल्लाह संगठन का समर्थन प्राप्त है। इससे पहले पश्चिम समर्थित अलमुस्तक़बल धड़े के प्रमुख साद हरीरी ने कहा था कि वेे मिशल औन को राष्ट्रपति बनाए जाने का समर्थन करेंगे। सऊदी अरब इस धड़े को मुख्य समर्थक है। (HN)