इराक के फल्लूजा नगर में विस्फोट,17 हताहत
यह शक्तिशाली विस्फोट था जिसके दृष्टिगत मरने वाले व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि की आशंका बहुत अधिक है।
इराक के अलअंबार प्रांत के निकट फल्लूजा क्षेत्र में आतंकवादी विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 17 इराकी मारे गये।
समाचार एजेन्सी इर्ना ने इराकी सूत्रों के हवाले से घोषणा की है कि गुरूवार की दोपहर को फल्लूजा के निकट एक विवाह समारोह में विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 17 व्यक्ति हताहत और 35 अन्य घायल हो गये।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति कार बम को बगदाद के उत्तर में स्थित फल्लूजा के आमेरिया क्षेत्र के एक विवाह समारोह में ले गया जिसके बाद वहां विस्फोट कर दिया।
चूंकि यह शक्तिशाली विस्फोट था जिसके दृष्टिगत मरने वाले व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि की आशंका बहुत अधिक है।
पिछले सोमवार को भी फल्लूजा नगर में एक पुलिस चेक पोस्ट के सामने कारबम का धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 8 व्यक्ति हताहत और 20 दूसरे घायल हुए थे। MM