ईरानी लड़कियों का शानदार प्रदर्शन, एक वर्ष में 868 वैश्विक पदक हासिल
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i141096-ईरानी_लड़कियों_का_शानदार_प्रदर्शन_एक_वर्ष_में_868_वैश्विक_पदक_हासिल
पार्स टुडे – ईरान के खेल और युवा मामलों के मंत्री ने महिला खेलों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि पिछले वर्ष महिलाओं के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों में भाग लेने के लिए 307 से अधिक भेजा गया और ईरानी महिला खिलाड़ियों ने प्रतिष्ठित वैश्विक प्रतियोगिताओं में कुल 868 पदक जीते जिनमें से 140 स्वर्ण पदक रहे।
(last modified 2025-11-13T09:03:21+00:00 )
Nov १२, २०२५ १५:०० Asia/Kolkata
  • ईरानी लड़कियों का शानदार प्रदर्शन, एक वर्ष में 868 वैश्विक पदक हासिल
    ईरानी लड़कियों का शानदार प्रदर्शन, एक वर्ष में 868 वैश्विक पदक हासिल

पार्स टुडे – ईरान के खेल और युवा मामलों के मंत्री ने महिला खेलों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि पिछले वर्ष महिलाओं के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों में भाग लेने के लिए 307 से अधिक भेजा गया और ईरानी महिला खिलाड़ियों ने प्रतिष्ठित वैश्विक प्रतियोगिताओं में कुल 868 पदक जीते जिनमें से 140 स्वर्ण पदक रहे।

ईरानी संसद की खुली बैठक में खेल और युवा मामलों के मंत्री अहमद दुनियामाली ने अपने मंत्रालय के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने महिला खेलों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को ईरानी महिलाओं की ग़ैरत और मेहनत का प्रतीक बताया और देश की सभी महिलाओं को इस सफ़लता पर बधाई दी।

 

दुनियामाली ने बताया कि 11,500 खेल स्थलों को सादाक प्रणाली में पंजीकृत किया गया है और संविधान के अनुच्छेद 44 की नीतियों के अनुरूप पेर्सपोलिस और इस्तेकलाल क्लबों के शेयरों का बड़ा हिस्सा हस्तांतरित किया जा चुका है। साथ ही खेल संपत्तियों के उत्पादक उपयोग के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

 

खेल कूटनीति के क्षेत्र में भी ईरान ने 1,360 अंतरराष्ट्रीय पद हासिल किए हैं और लगभग 1,900 ईरानी रेफरी वैश्विक प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। इसके अलावा, लगभग 220 ईरानी खिलाड़ी विदेशी क्लब टीमों में सक्रिय हैं।

 

ईरान के खेल और युवा मामलों के मंत्री ने सांस्कृतिक पहलों का भी उल्लेख किया और बताया कि युवाओं और खेल के क्षेत्र में इमाम खुमैनी (रह.) और इस्लामी क्रांति के नेता के विचारों पर विश्लेषणात्मक रचनाएँ तैयार और प्रकाशित की गई हैं। साथ ही उन्होंने फेयर प्ले चैनल के निर्माण की जानकारी दी, जो फिलहाल फुटबॉल महासंघ की आमसभा में अंतिम अनुमोदन की प्रतीक्षा में है। MM