दाइश की पराजय निकट हैः हैदर अलएबादी
इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने नैनवा प्रांत की स्वतंत्रता के लिए समस्त क्षेत्रों से संयुक्त सेना की प्रगति पर बल देते हुए कहा है कि इराक़ी सेना की विजय निकट है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के कार्यालय ने शुक्रवार की रात एक बयान में इस बात की ओर संकेत करते हुए कि मूसिल सिटी की स्वतंत्रता के अभियान में आतंकी गुट दाइश को बहुत अधिक नुक़सान पहुंचा है, कहा कि प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने मूसिल सिटी की स्वतंत्रता के अभियान को गति प्रदान करने के लिए एक योजना तैयार की है।
प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने मंगलवार को भी बग़दाद में अपने साप्ताहिक पत्रकार सम्मेलन में कहा था कि इस समय इराक़ पहले से अधिक एकता से निकट है और अब इराक़ का हर नागरिक अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रयासरत है।
ज्ञात रहे कि नैनवा प्रांत के मूसिल शहर की स्वतंत्रता का अभियान 17 अक्तूबर से प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर आरंभ हुआ जिसमें सेना, स्वयं सेवी बल और कुर्द पीशमर्गा के जवान शामिल हैं। सेना को इस अभियान में बहुत अधिक सफलताएं मिली हैं और कई क्षेत्र आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र हो चुके हैं। जून 2014 में दाइश ने मूसिल सिटी पर नियंत्रण कर लिया था। (AK)