इराक़ सरकार ने 85 हज़ार शरणार्थियों को बसाया
(last modified Sat, 03 Dec 2016 18:45:00 GMT )
Dec ०४, २०१६ ००:१५ Asia/Kolkata
  • इराक़ सरकार ने 85 हज़ार शरणार्थियों को बसाया

इराक़ के शरणार्थी मंत्रालय ने मूसिल सिटी के समय से विस्थापित होने वाले 85 हज़ार से अधिक शरणार्थियों को सुरक्षित स्थान पर बसा दिया है।

इराक़ के शरणार्थी मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा है कि वर्तमान समय में एक लाख बीस हज़ार इराक़ी पलायनकर्ताओं को कैंपों में रखा गया है। मंत्रालय का कहना है कि इन शरणार्थियों को शरणार्थी मंत्रालय, संयुक्त राष्ट्र संघ की शरणार्थी संस्था और इसी प्रकार कल्याणकारी संस्थाओं की सहायता से सुरक्षित स्थानों पर बसाया गया है और इन लोगों की आरंभिक आवश्यकताएं पूरी की जा रही हैं।

मूसिल में आतंकी संगठन आम नागरिकों को मानवीय ढाल के रूप में प्रयोग कर रहे हैं और इस क्षेत्र की जनता आतंकियों के नियंत्रण से निकलने और सेना के नियंत्रण वाले क्षेत्रों की ओर जाना चाहते हैं किन्तु दाइश के आतंकी उन्हें क्षेत्र से निकलने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।

इराक़ के शरणार्थी मंत्रालय का कहना है कि मूसिल युद्ध से प्रभावित होने वालों के लिए अब तक चार सुरक्षित ठिकाने बनाए जा चुके है और निकट भविष्य में 8 अन्य सुरक्षित स्थान बनाए जाएंगे और इन क्षेत्रों के बनने के बाद इन कैंपों में 2 लाख 40 हज़ार विस्थापितों को रखा जा सकेगा। (AK)

टैग्स