इराक़, दाइश के ख़िलाफ़ सेना की नई योजना तैयार
(last modified Mon, 05 Dec 2016 15:32:05 GMT )
Dec ०५, २०१६ २१:०२ Asia/Kolkata
  • इराक़, दाइश के ख़िलाफ़ सेना की नई योजना तैयार

इराक़ में आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभियान की कमान के प्रवक्ता ने कहा है कि इस कमान ने तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के ख़िलाफ़ एक नई योजना तैयार की है।

याहया रसूल ने सोमवार को मूसिल की आज़ादी के अभियान की ओर संकेत करते हुए कहा, मूसिल की आज़ादी के अभियान में तेज़ी लाने और आतंकवादियों के सफ़ाए के लिए विभिन्न नई टैक्टिक तैयार कर ली गई है।

रसूल का कहना था कि दाइश के ख़िलाफ़ इराक़ी सेना की प्रगति जारी है और मूसिल अभियान के दौरान इस आतंकवादी गुट को भारी नुक़सान पहुंचा है।

इस बीच, नैनवा सैन्य अभियान के कमांडर अब्दुल अमीर रशीद याराल्लाह ने मूसिल में ज़िले में 23 इलाक़ों को दाइश के क़ब्ज़े से आज़ाद कराने का एलान किया है। msm   

 

टैग्स