अमरीकी रक्षामंत्री इराक़ पहुंचे
(last modified Sun, 11 Dec 2016 13:42:52 GMT )
Dec ११, २०१६ १९:१२ Asia/Kolkata
  • अमरीकी रक्षामंत्री इराक़ पहुंचे

अमरीकी रक्षामंत्री अपनी अघोषित यात्रा पर बग़दाद पहुंच गये।

इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी और कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रमुख मसऊद बारेज़ानी से मूसिल सिटी के आप्रेशन और उसकी प्रक्रिया के बारे में चर्चा करने के उद्देश्य से अमरीका के रक्षामंत्री एश्टन कार्टर रविवार को बग़दाद पहुंचे।

अमरीका के रक्षामंत्री ने पहले बग़दाद में दाइश विरोधी तथाकथित अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के मुख्यालय में अमरीकी कामन्डर से मुलाक़ात की। इससे पहले नैनवा प्रांत के दक्षिणी मूसिल में अमरीका के युद्धक विमान के हमले में स्वयं सेवी बल के 21 जवान मारे गये थे।

मूसिल अभियान में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति एेसी स्थिति में है कि जब इराक़ की सरकार और जनता अपने देश में अमरीकी सैनिकों की हर प्रकार की उपस्थिति की विरोधी है किन्तु इन विरोधों के बावजूद कुछ दिन पहले अमरीकी सेनिकों की दूसरी टुकड़ी इराक़ पहुंची है। (AK)