बहरैनः शैख़ अली सलमान को 9 साल की सज़ा
(last modified Mon, 12 Dec 2016 10:16:49 GMT )
Dec १२, २०१६ १५:४६ Asia/Kolkata
  • बहरैनः शैख़ अली सलमान को 9 साल की सज़ा

बहरैन की एक अदालत ने अलवेफ़ाक़ पार्टी के प्रमुख शैख़ अली सलमान को नौ साल की सज़ा सुनाई है।

लेबनान की अन्नशरा वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, बहरैन की एक अदालत ने सोमवार को अलवेफ़ाक़ पार्टी के महासचिव शैख़ अली सलमान के विरुद्ध निराधार आरोपों की पुष्टि करते हुए उन्हें नौ साल जेल की सज़ा सुनाई है। बहरैन के सैकड़ों लोगों ने रविवार की रात दराज़ क्षेत्र में शैख़ सलमान के समर्थन में प्रदर्शन किए थे। शैख़ अली सलमान को 2014 में भाषणों के दौरान देश में राजनैतिक सुधार की मांग करने के बाद गिरफ़्तार कर लिया था। बहरैनी शासन ने जून 2015 में शैख़ अली सलमान पर गृहमंत्रालय के अपमान, देश की व्यवस्था में बदलाव की मांग और संविधान के उल्लंघन के लिए लोगों को उकसाने का आरोप लगाया जिसके बाद उन्हें चार साल की सज़ा सुनाई गयी।

 

बहरैन की अदालत ने 14 जून 2016 को वेफ़ाक़ पार्टी की गतिविधियों पर रोक लगा दी थी और उसके बाद बहरैन के सर्वोच्च न्यायालय ने 17 जुलाई को आले ख़लीफ़ा शासन के सबसे बड़े विरोधी दल को भंग करने और उसकी संपत्तियों को ज़ब्त करने का आदेश जारी किया था। 2011 के बाद से बहरैन की जनता देश में राजनैतिक सुधार और राजनैतिक बंदियों की रिहाई के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही है। (AK)

टैग्स