मूसिल में आतंकियों से सेना की झड़पें जारी
(last modified Thu, 15 Dec 2016 13:42:15 GMT )
Dec १५, २०१६ १९:१२ Asia/Kolkata
  • मूसिल में आतंकियों से सेना की झड़पें जारी

नैनवा अभियान के कमान्डर ने मूसिल सिटी की स्वतंत्रता के अभियान के रुकने के बारे में फैलाई गयी अफ़वाहों को रद्द करते हुए कहा कि इस शहर की स्वतंत्रता का अभियान अभी रुका नहीं है।

नज्म अलजबूरी ने गुरूवार को इर्ना से बात करते हुए कहा कि मूसिल के विभिन्न क्षेत्रों में सेना और स्वयं सेवी बलों की प्रगति यथावत जारी है।  उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस शहर का एक अन्य भाग आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र हो जाएगा।

इराक़ के रक्षामंत्री ने भी बुधवार को एक बयान में कहा कि इराक़ी युद्धक विमानों ने पश्चिमी मूसिल के तल अबता क्षेत्र में दाइश के ठिकानों पर बमबारी की जिसमें दाइश के 20 सरग़ना सहित कम से कम दाइाश के 70 आतंकी मारे गये।

इसी मध्य स्वयंसेवी बलों ने पश्चिमी मूसिल में तलअफ़र-तल अबता संपर्क मार्ग को दाइश के चंगुल से स्वतंत्र करा लिया है। ज्ञात रहे कि मूसिल सिटी की स्वतंत्रता का अभियान इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर 17 अक्तूबर से आरंभ हुआ जिसके  दौरान इराक़ी सेना और स्वयं सेवी बलों को भारी सफलताएं मिली हैं। (AK)

टैग्स