मूसिल की पूर्ण स्वतंत्रता के लिए अभियान जारी
आतंकवादियों के चंगुल से मूसिल को स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से इराक़ी सेना का अभियान जारी है।
इराक़ी सैनिकों ने स्वयंसेवी बलों की सहायता से मूसिल के अलमुसन्ना क्षेत्र को स्वतंत्र करा लिया है। उधर स्वयंसेवी बलों ने अश्शरीआ नामक गांव में एक वाहन में रखे विस्फोट पदार्थ को निषक्रय बना दिया जिसका प्रयोग कार बम के लिए किया जाना था। इससे पहले इराक़ी सेना के एक कमांडर ने बताया था कि पश्चिमी मूसिल में दाइश से संबन्धित उन पांच वाहनों को नष्ट कर दिया गया जिन्हें आतंकवादी, आत्मघाती विस्फोट के लिए प्रयोग करना चाहते थे। इस कार्यवाही में दाइश के कम से कम 22 आतंकवादी मारे गए। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य कार्यवाहियों के दौरान भी दाइश के कई आतंकवादी मारे गए हैं।
ज्ञात रहे कि 17 अक्तूबर से इराक़ के मूसिल की स्वतंत्रता के लिए अभियान आरंभ किया गया था जिसके अन्तर्गत इराक़ी सेना को भारी सफलताएं अर्जित हुई हैं।