मूसिल में दाइश के कई आतंकी ढेर
दक्षिणी मूसिल में दाइश के ठिकानों पर सेना के तोपख़ानों के हमले में दसियों आतंकी मारे गये हैं।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी मूसिल में दाइश के ठिकानों पर सेना ने तोपों से भीषण बमबारी की जिसमें कई आतंकी मारे गये। इराक़ी सेना ने इसी प्रकार दक्षिणपूर्वी मूसिल में दाइश की दो कार बमों को तबाह कर दिया। इस कार्यवाही में भी कई आतंकी मारे गये।
इसी मध्य मूसिल शहर के एक मोहल्ले में होने वाले एक कार बम धमाके में महिलाओं और बच्चों सहित दस आम लोग मारे गये। इस धमाके में इसी प्रकार 15 आम नागरिक घायल भी हुए हैं।
दूसरी ओर इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने बुधवार को कहा कि सेना ने दाइश के साथ संघर्ष में महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की हैं और शीघ्र ही मूसिल शहर के अधिकतर क्षेत्रों पर सेना का नियंत्रण हो जाएगा।
इराक़ के शरणार्थी मामलों के मंत्री जासिम मुहम्मद ने कहा कि आतंकी हमलों के कारण मूसिल और हवीजा से फ़रार करने वालों की संख्या 1 लाख 25 हज़ार हो गयी है। दाइश के चंगुल से मूसिल सिटी की स्वतंत्रता का अभियान 17 अक्तूबर 2016 से प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश से आरंभ हुआ है। (AK)