तुर्की शीघ्र ही अपने सैनिकों को इराक से वापस बुलायेगा
नूरी मालेकी ने भी इस भेंट में बगदाद-अंकारा संबंधों को विस्तृत करने और संयुक्त समस्याओं के समाधान के लिए एक दूसरे के मध्य तालमेल पर बल दिया
इराक की राजधानी बग़दाद में तुर्की के राजदूत ने कहा है कि तुर्क सैनिक शीघ्र ही इराक से निकल जायेंगे। इराक से प्राप्त समाचारों के अनुसार बग़दाद में तुर्की के राजदूत फारूक़ किमाक़ची ने गुरूवार को इराक के उपराष्ट्रपति नूरी मालेकी से भेंट में कहा कि उनके देश की सरकार इराक की राष्ट्रीय संप्रभुता का सम्मान करती है और निकट भविष्य में तुर्क सैनिक इराकी भूमि से निकल जायेंगे।
नूरी मालेकी ने भी इस भेंट में बगदाद-अंकारा संबंधों को विस्तृत करने और संयुक्त समस्याओं के समाधान के लिए एक दूसरे के मध्य तालमेल पर बल दिया। दोनों पक्षों ने इसी प्रकार इराक और क्षेत्र के सुरक्षा मामलों की समीक्षा की।
इराक सरकार और इराकी अधिकारियों ने तुर्की से बारमबार मांग की है कि वह अपने सैनिकों को इराक से बाहर निकाल ले परंतु तुर्क अधिकारी इराकी सरकार की मांग पर ध्यान दिये बिना आतंकवाद से मुकाबले के बहाने यथावत तुर्क सैनिकों के इराक में बने रहने पर बल दे रहे हैं।
ज्ञात रहे कि तुर्की ने ग़ैर कानूनी ढंग से अपने सैकड़ों सैनिकों को वर्ष 2015 में इराक के मौसिल नगर की बाशिका छावनी में पीशमर्गा बलों को प्रशिक्षण देने और आतंकवादियों से मुकाबले के बहाने तैनात कर दिया। MM