इराक़ी सेना की कार्यवाही, 36 आतंकी ढेर
इराक़ के नैनवा प्रांत के केन्द्र मूसिल सिटी की स्वतंत्रता के अभियान में इराक़ी सेना की प्रगति जारी है जिसके दौरान दाइश के 36 आतंकी मारे गये।
तस्नीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ी सेना के युद्धक विमानों ने शुक्रवार को मूसिल सिटी की स्वतंत्रता के अभियान के दौरान मूसिल के पश्चिमी किनारे के तल ज़लत क्षेत्र में आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी की जिसमें दाइश के 21 आतंकी मारे गये।
इसी प्रकार इराक़ की फ़ेडरल पुलिस ने इसी प्रकार कहा है कि मूसिल सिटी के यरमूक क्षेत्र पर दाइश के ठिकाने पर मीज़ाइल हमले में दाइश के 15 आतंकी मारे गये। नैनवा प्रांत की स्वतंत्रता के अभियान के कमान्डर ने शुक्रवार को कहा कि इराक़ी सेना ने मूसिल सिटी के उ त्तर में स्थित यातायात केन्द्र और पुलिस एकेडमी को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।
मेजर जनरल रशीद यारल्लाह ने बताया कि इराक़ी सेना ने मूसिल के पूर्वोत्तर में स्थित अलहयाकल क्षेत्र और सीमेंट के कारख़ाने को स्वतंत्र करा लिया है। ज्ञात रहे कि मूसिल सिटी की स्वतंत्रता का अभियान 17 अक्तूबर से प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर आरंभ हुआ है जिसके दौरान सेना को अब तक भारी सफलताएं प्राप्त हुई हैं। (AK)