कौन कर रहा है मूसिल में मौजूद आतंकियों का संचालन ?
(last modified Sun, 25 Dec 2016 13:41:02 GMT )
Dec २५, २०१६ १९:११ Asia/Kolkata
  • कौन कर रहा है मूसिल में मौजूद आतंकियों का संचालन ?

इराक़ के शिया राष्ट्रीय गठबंधन के प्रमुख ने कहा कि क्षेत्रीय देशों के सैन्य और ख़ुफ़िया विभागों के कुछ अधिकारी इराक़ में मौजूद हैं।

सैयद अम्मार हकीम ने कहा है कि एेसे प्रमाण और सुबूत मौजूद हैं जिनसे पता चलता है कि क्षेत्रीय देशों के सैन्य और ख़ुफ़िया विभागों के कुछ अधिकारी इराक़ में मौजूद हैं।  उन्होंने कहा कि यह प्रमाण सार्वजनिक किया जाएगा। 

सैयद अम्मार हकीम ने इर्ना से बात करते हुए कहा कि इन सैन्य अधिकारियों पर मूसिल और अन्य शहरों में आतंकियों के संचालन की ज़िम्मेदारी है।  क्षेत्र में विदेशी सैनिकों की उपस्थिति की निंदा करते हुए कहा कि क्षेत्र में विदेशी सैनिकों की उपस्थिति से न केवल क्षेत्रीय देशों की शांति व सुरक्षा में सहायता नहीं प्रदान करेगी बल्कि क्षेत्र की अशांति व और क्षेत्रीय सुरक्षा के ख़र्चे में वृद्धि का कारण होगी।

इराक़ में शिया राष्ट्रीय गठबंधन के प्रमुख ने इसी प्रकार स्वयंसेवी बल को इराक़ की सेना का भाग बनाने के क़ानून की निंदा करने वालों का उत्तर देते हुए कहा कि इराक़ में लिया जाने वाला फ़ैसला, जनता से संबंधित है और राष्ट्रीय हितों के आधार पर लिए जाते हैं और दूसरों को इनमें हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं है।

इराक़ के शिया राष्ट्रीय गठबंधन के प्रमुख ने बल दिया कि इराक़ में स्वयंसेवी बलों का गठन पहले शियों से संबंधित था किन्तु संसद में इस क़ानून के पास होने से यह एक राष्ट्रीय सेना में परिवर्तित हो गया है। 

श्री अम्मार हकीम ने कहा कि सुन्नी समुदाय, इज़दी, कुर्द, तुर्कमन और ईसाई आदि स्वयंसेवी बल में शामिल हैं और स्वयंसेवी बल राष्ट्रीय प्रतीक में परिवर्तित हो गया है। (AK)

टैग्स