इराक़, कुछ देश मूसिल अभियान में रुकावटें खड़ी कर रहे हैं
इराक़ के राष्ट्रीय गठबंधन के प्रमुख अम्मार हकीम ने मूसिल अभियान में इराक़ी सेना और स्वयं सेवी बलों की प्रगति की प्रशंसा करते हुए कहा है कि कुछ शक्तियां, मूसिल की आज़ादी में रुकावट बनी हुई हैं।
इराक़ी राष्ट्रपति के साथ मुलाक़ात में हकीम ने मूसिल अभियान पर विचार विमर्श किया और तकफ़ीरी आतंकवाद को देश में जड़ से उखाड़ फेंकने पर बल दिया।
इराक़ी राष्ट्रीय गठबंधन के प्रमुख ने हाल ही में अपनी ईरान और जॉर्डन की यात्रा की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान और जॉर्डन के अधिकारियों के साथ भी मूसिल अभियान चर्चा में रहा।
अम्मार हकीम ने क्षेत्र के सभी देशों से आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि आतंकवाद को केवल उसी समय पराजित किया जा सकता है कि जब समस्त देश आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में सहयोग करें। msm