मूसिल और हलब में आतंकियों की पराजय निश्चितः हिज़्बुल्लाह
लेबनान के इस्लामी प्रतिरोधक आंदोलन हिज़्बुल्लाह का मानना है कि सीरिया के हलब और इराक़ के मूसिल सिटी में आतंकियों की पराजय निश्चित है।
हिज़बुल्लाह की कार्यकारिणी परिषद के उप प्रमुख नबील क़ाऊक़ ने कहा है कि हलब और मूसिल सिटी में आतंकियों को पराजय होकर रहेगी।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, नबील क़ाऊक़ ने दक्षिणी बैरूत में एक कार्यक्रम में कहा कि यदि सऊदी अरब की ओर से तकफ़ीरी आतंकियों का समर्थन न होता तो दुनिया में तकफ़ीरी आतंकवाद की लहर न फैलती और आतंकवाद इतना मज़बूत न होता।
नबील क़ाऊक़ ने बल दिया कि तकफ़ीरी आतंकवाद, लेबनान, सीरिया, इराक़ और अन्य इस्लामी देशों के अतिरिक्त दुनिया के समस्त देशों के लिए गंभीर ख़तरा है।
हिज़्बुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सऊदी अरब, मूसिल में पराजय का आभास कर रहा है और हलब में भी पराजित हो चुका है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया पर यह स्पष्ट हो गया है कि क्षेत्र में तकफ़ीरी आतंकवादियों की कौन सहायता करता है और उनको कौन प्रयोग कर रहा है।
शैख़ नबील क़ाऊक़ ने कहा कि लेबनान में तकफ़ीरियों का ख़तर यथावत बाक़ी है और नई सरकार को उर्साल और रासे-बालाबक की पहाड़ियों के अतिग्रहण के बारे में अपनी ज़िम्मेदारियों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। (AK)