सऊदी अरब ने की यमन के 4 प्रांतों पर बमबारी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i32641-सऊदी_अरब_ने_की_यमन_के_4_प्रांतों_पर_बमबारी
सऊदी युद्धक विमानों ने बुधवार को यमन के 4 प्रांतों पर बमबारी की।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २८, २०१६ १८:५५ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब ने की यमन के 4 प्रांतों पर बमबारी

सऊदी युद्धक विमानों ने बुधवार को यमन के 4 प्रांतों पर बमबारी की।

अलमसीरा टीवी चैनल के अनुसार, अतिक्रमणकारी सऊदी युद्धक विमानों ने उत्तरी यमन के सअदा प्रांत के बाक़िम शहर पर बमबारी की जिसमें कम से कम 2 बच्चों सहित 4 लोग घायल हुए।

सऊदी युद्धक विमानों ने इसी तरह पश्चिमोत्तरी यमन के हज्जा प्रांत के हरज़ शहर पर भी बमबारी की।

यमन के केन्द्र में स्थित ज़ेमार प्रांत में एक स्कूल, सऊदी अरब की बमबारी में पूरी तरह तबाह हो गया।

सऊदी अरब के भाड़े के सैनिकों ने सनआ और मआरिब प्रांतों में कई हमलों की कोशिश की जिसे यमनी फ़ोर्सेज़ ने नाकाम बना दिया और इस दौरान भाड़े के सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

यमन के सैन्य सूत्रों के अनुसार, यमनी फ़ोर्सेज़ ने सनआ प्रांत के नेहम इलाक़े के आस-पास अतिक्रमणकारी सऊदियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जिसमें कई भाड़े के सैनिक मारे गए। यमनी सेना और स्वंयसेवी बलों ने इसी प्रकार यमन के केन्द्र में स्थित मआरिब प्रांत में सऊदी अरब के भाड़े के सैनिकों के हमले को नाकाम बना दिया।

ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब, अमरीका और ब्रिटेन के समर्थन से मार्च 2015 से यमन पर हमला कर रहा है। इन हमलों में 11000 से ज़्यादा यमनी नागरिक हताहत हुए और इस देश के मूल ढांचों का बहुत बड़ा भाग तबाह हो चुका है। (MAQ/N)