पूरे सीरिया में संघर्ष विराम पर सहमति
सीरिया की सशस्त्र सेना ने युद्ध रोकने और संघर्ष विराम लागू करने पर बनी सहमति की सूचना दी है।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की सशस्त्र सेना ने गुरूवार को एक बयान जारी करके कहा कि तीस दिसंबर 12 बजे रात के बाद से देश में जारी समस्त सैन्य कार्यवाहियां रोक दी जाएंगी। सीरिया की सेना के बयान में कहा गया है कि नुस्रा फ़्रंट और दाइश के आतंकियों को संघर्ष विराम के क़ानून से अलग रखा गया है।
सीरिया की सशस्त्र सेना ने बल दिया है कि देश में संघर्ष विराम पर सहमति का लक्ष्य, सीरिया संकट के समाधान के लिए राजनैतिक उपायों के समर्थन की भूमि प्रशस्त करना है।
रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने भी घोषणा की है कि सीरिया में संघर्ष विराम पर सहमति हो गयी है और सीरिया, शांति के लिए वार्ता आरंभ करने पूरी तरह से तैयार है।
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि सीरिया सरकार के विरोधी और सरकार के प्रतिनिधियों ने संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मास्को, सीरिया में संघर्ष विराम पर नज़र रखने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करेगा। सीरिया सरकार के विरोधियों ने भी सीरिया में व्यापक संघर्ष विराम के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
यह सहमति एेसी स्थिति में है कि सीरिया के रणनैतिक शहर हबल को चार वर्ष पांच महीने बाद 13 दिसंबर को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया गया।
जानकारों का कहना है कि हलब या एलेप्पो की स्वतंत्रता, आतंकियों और उनके समर्थकों की भारी पराजय थी और इस विजय ने सीरिया के राजनैतिक समीकरणों को परिवर्तित कर दिया है। (AK)