सीरिया सरकार के विरोधियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं-जार्डन
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i32908-सीरिया_सरकार_के_विरोधियों_को_ट्रेनिंग_दे_रहे_हैं_जार्डन
जाॅर्डन के सेना प्रमुख ने स्वीकार किया है कि उनके देश में पश्चिमी देशों की सहायता से सीरिया के सरकार विरोधियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ३१, २०१६ १९:१९ Asia/Kolkata
  • सीरिया सरकार के विरोधियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं-जार्डन

जाॅर्डन के सेना प्रमुख ने स्वीकार किया है कि उनके देश में पश्चिमी देशों की सहायता से सीरिया के सरकार विरोधियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

महमूद अलफ़रीहात ने इस बात की ओर कोई संकेत किए बिना कि सीरिया के कितने सरकार विरोधियों को सैन्य ट्रेनिंग दी जा रही है, दावा किया कि इन लोगों को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य, आतंकवाद से संघर्ष था।

ज्ञात रहे कि सीरिया में अशांति आरंभ होने के समय से ही जाॅर्डन, सीरिया के सरकार विरोधियों की ट्रेनिंग और फिर उन्हें लड़ने के लिए सीरिया भेजने के स्थान में परिवर्तित हो गया था और अब भी उसने अपनी सीमाएं आतंकियों के समर्थन के लिए खुली छोड़ रखी हैं।  उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई बारे एसे समाचार आए हैं कि आतंकियों को जार्डन में सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस बीच जाॅर्डन में इंटरनैट के माध्यम से आतंकी गुट दाइश का प्रचार करने वाले 300 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

(HN)