पश्चिम के प्रतिबंधों ने सीरियाई राष्ट्र को लक्ष्य बनाया है
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i33328-पश्चिम_के_प्रतिबंधों_ने_सीरियाई_राष्ट्र_को_लक्ष्य_बनाया_है
सीरिया के उप विदेश मंत्री ने कहा है कि पश्चिम की ओर से सीरियाई राष्ट्र पर लगाए गए अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों में, जिन्होंने विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं और कमज़ोर लोगों को निशाना बनाया है, आॅस्ट्रेलिया का शामिल होना, इस देश से सीरियाई जनता की अप्रसन्नता का मुख्य कारण है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०५, २०१७ ०९:४८ Asia/Kolkata
  • पश्चिम के प्रतिबंधों ने सीरियाई राष्ट्र को लक्ष्य बनाया है

सीरिया के उप विदेश मंत्री ने कहा है कि पश्चिम की ओर से सीरियाई राष्ट्र पर लगाए गए अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों में, जिन्होंने विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं और कमज़ोर लोगों को निशाना बनाया है, आॅस्ट्रेलिया का शामिल होना, इस देश से सीरियाई जनता की अप्रसन्नता का मुख्य कारण है।

फ़ैसल मिक़दाद ने बुधवार को आॅस्ट्रेलियाई चर्चों के एक शिष्टमंडल से मुलाक़ात में कहा कि अमरीकी गठजोड़ में, जो सीरियाई जनता और मूलभूत ढांचे पर हमले कर रहा है, आॅस्ट्रेलिया के शामिल होने से सीरियाई राष्ट्र अप्रसन्न और रोष में है। उन्होंने कहा कि सीरिया की सरकार, सभी सीरियाई पक्षों की सम्मिलिति से और विदेशी हस्तक्षेप के बिना वार्ता के माध्यम से देश के संकट के राजनैतिक समाधान के लिए मार्ग खोजे जाने पर बल देती है।

 

सीरिया के उप विदेश मंत्री ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि आतंकवाद से संघर्ष जारी रहेगा, कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि विश्व समुदाय, आतंकियों के जघन्य व अमानवीय अपराधों पर मौन धारण किए हुए है जिनका अंतिम उदाहरण सीरिया की राजधानी के दसियों लाख लोगों के लिए पीने का पानी बंद करना है। आॅस्ट्रेलियाई चर्चों के शिष्टमंडल ने आतंकवाद से संघर्ष में सीरियाई राष्ट्र के साथ अपनी एकजुटता की घोषणा करते हुए कहा कि सीरिया के साथ पश्चिमी सरकारों की दुश्मनी बहुत दुखद है। (HN)