मूसिल अभियान हुआ तेज़, इराक़ी सेना मूसिल शहर घुसी
(last modified Sat, 07 Jan 2017 05:12:54 GMT )
Jan ०७, २०१७ १०:४२ Asia/Kolkata
  • मूसिल अभियान हुआ तेज़, इराक़ी सेना मूसिल शहर घुसी

जून वर्ष 2014 में दाइश के आतंकियों द्वारा नैनवा प्रांत के अतिग्रहण के समय से पहली बार इराक़ी सेना मूसिल में प्रविष्ट हो गयी।

सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार की रात दाइश के साथ भीषण झड़पों के बाद सेना मूसिल शहर के पूर्वी भाग में प्रविष्ट होने में सफल हुई। सूत्रों का कहना है कि सेना को इस अभियान में आतंकियों की ओर से भीषण प्रतिरोध का सामना करना पड़ा किन्तु सेना के जवान पूर्वी रास्ते के एक जलमार्ग से शहर में प्रविष्ट हो गये।

इराक़ी सेना के एक कमान्डर ने इर्ना से बात करते हुए कहा कि सेना अपनी प्रगति जारी रखते हुए वहदा क्षेत्र को आतंकियों के चंगुल से स्वतंत्र कराने में सफल रही है। उनका कहना था कि सेना उत्तरा गराज नामक मोहल्ले से शहर में आगे की ओर से बढ़ रही है।

इराक़ी सेना के इस कमान्डर के अनुसार शुक्रवार को वहदा मोहल्ले पर नियंत्रण होने के बाद सेना कार्यक्रमानुसार दजला नदी के तट पर पहुंचने में सफल रही। नैनवा प्रांत की स्वतंत्रता के अभियान के कमान्डर नजम अलजबूरी ने इर्ना से बात करते हुए दजला नदी के तट पर सेना के पहुंचने की पुष्टि करते हुए कहा था कि शीघ्र ही मूसिल सिटी का पूर्वी भाग आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र हो जाएगा और सेना शहर के पश्चिमी भाग में प्रविष्ट होने के लिए तैयार है।

ज्ञात रहे कि मूसिल सिटी की स्वतंत्रता का अभियान 17 अक्तूबर 2016 को प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश से आरंभ हुआ है जिसके दौरान सेना ने भारी सफलताएं अर्जित की हैं। (AK)

टैग्स