यमन, सऊदी अरब के हमले में कई हताहत व घायल
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन की राजधानी सनआ के पश्चिमी शहर हमिया दाख़ेलिया के बनी यूसुफ़ क्षेत्र पर बमबारी की जिसमें नौ नागरिक हताहत और चार अन्य घायल हो गये।
अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने उत्तरी यमन के सादा प्रांत के हीदान शहर पर भी बमबारी की।
यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने सऊदी अरब के युद्धक विमानों के हमलों के जवाब में मलता और असीर क्षेत्रों में सऊदी सैनिकों के ठिकानों को निशाना बनाया। यमनी सेना ने इसी प्रकार नेहम के ईदा शहर में 6 सऊदी एजेन्टों को ढेर कर दिया।
यमन की सेना के तोपख़ानों ने इसी प्रकार तइज़ प्रांत के अलकेलाबा और शामसी क्षेत्रों में सऊदी अरब के एजेन्टों के ठिकानों को निशाना बनाया।
सऊदी अरब 26 मार्च 2015 से यमन पर व्यापक स्तर पर हमले कर रहा है जिसका मूल लक्ष्य इस देश के त्यागपत्र दे चुके राष्ट्रपति हादी मंसूर को सत्ता में पहुंचाना है किन्तु यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों के कड़े प्रतिरोध के कारण सऊदी अरब अपने किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सका है। (AK)