मूसिल की स्वतंत्रता के अभियान में 152 आतंकी ढेर
इराक़ी बलों ने मूसिल नगर को आतंकियों से मुक्त कराने के अभियान के दौरान मंगलवार को आतंकी गुट दाइश के कम से कम 150 आतंकवादियों को मार गिराया।
मूसिल की मुक्ति के अभियान के कमांडर ब्रिगेडियर अब्दुल अमीर रशीद यारल्लाह ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को उत्तरी मूसिल में आगे बढ़ते हुए हुदबा और नैसान नामक दो मुहल्लों का एक बड़ा भाग आतंकियों से मुक्त करा लिया जिसके दौरान दाइश के 25 आतंकी मारे गए। उन्होंने बताया कि इराक़ी बलों ने इसी तरह पूर्वी मूसिल के मालिया और ज़बात मुहल्लों में आगे बढ़ते हुए ज़बात को पूरी तरह से मुक्त करा लिया। इस अभियान में दाइश के कम से कम 86 आतंकी मारे गए।
दक्षिण पूर्वी मूसिल में भी इराक़ के सुरक्षा बलों ने कई सरकारी इमारतों व अहम केंद्रों को मुक्त कराने में सफलता पाई और 41 आतंकियों को मार गिराया। ज्ञात रहे कि मूसिल को मुक्त कराने का अभियान इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर 17 अक्तूबर 2016 से आरंभ हुआ है। इराक़ी बल मूसिल के 45 मुहल्लों में से 40 से अधिक मुहल्लों को आतंकियों से मुक्त करा चुके हैं। (HN)