अमरीकियों की वजह से लंबा खिंच रहा है मूसिल आप्रेशन
इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शअबी के कमांडर ने कहा है कि मूसिल में दाइश के विरुद्ध जारी सैनिक अभियान में अमरीकी रुकावट बन रहे हैं।
स्वयंसेवी बल की सैयदुश्शोहदा ब्रिगेड के कमांडर अबू आला अलवेलाई ने कहा कि अमरीकियों की वजह से दाइश के विरुद्ध आप्रेशन लंबा खिंच रहा है। उन्होंने बुधवार को इर्ना से बातचीत में कहा कि इराक़ी बल दाइश का समूल सफ़ाया कर देना चाहते हैं लेकिन इस आप्रेशन में शामिल होकर अमरीकी सैन्य अधिकारी दाइशी आतंकियों को फ़रार हो जाने के अवसर दे रहे है।।
अलवेलाई ने आप्रेशन के बारे में बताया कि पूर्वी मूसिल को कुछ ही हफ़्तों में दाइश से ख़ाली करा लिया जाएग और इसके बाद दस दिन के भीतर हम तलअफ़्र में प्रवेश करेंगे। इराक़ी कमांडर का कहना था कि अब तक स्वयंसेवी बल ने साढ़े चार हज़ार वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र दाइशी आतंकियों के क़ब्ज़े से आज़ाद कराया जा चुका है।
अमरीका पर इससे पहले भी यह गंभीर आरोप लगा है कि वह दाइश की मदद कर रहा है। ख़ुद अमरीकी नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने भी कहा है कि दाइश को बनाने में ओबामा प्रशासन की भूमिका रही है। एसा कई बार हुआ कि अमरीकी सेना ने दाइशी आतंकियों के लिए हेलीकाप्टर और विमान से हथियार गिराए और बाद में कहा कि एसा ग़लती से हो गया है। यही वजह है कि आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई के मामले में अमरीका की नीयत पर गहरा संदेह है।