मूसिल विश्वविद्यालय की इमारत में सेना घुसी
इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार की सुबह सेना मूसिल विश्वविद्यालय की इमारत में घुस गयी और विश्व विद्यालय के कुछ संकाय को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ी सुरक्षा सूत्र ने बताया है कि मूसिल विश्वविद्यालय की इमारत के भीतर आतंकियों से भीषण झड़पें हो रही हैं।
इराक़ी सुरक्षा सूत्र का कहना है कि संभावना इस बात की है कि मूसिल विश्व विद्यालय की इमारत कुछ ही घंटे में आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र हो जाएगी।
इराक़ी सेना के वाॅर मीडिया सेन्टर ने भी शुक्रवार को रिपोर्ट दी कि इराक़ी सेना ने पूर्वी मूसिल में सरकारी इमारतों और संस्थाओं को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है। इराक़ी सेना ने इसी प्रकार पूर्वी मूसिल के सदरिया मोहल्ले को आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।
आतंकियों ने सेना की प्रगति को रोकने के लिए मूसिल के पश्चिम भाग में स्थित दजला नदी के पुलिस को धमाके से उड़ा दिया है। इसी मध्य नैनवा प्रांत के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया है कि दाइश के नौ महत्वपूर्ण कमान्डर अपने परिवार के साथ लाखों डाॅलर लेकर सीरिया फ़रार गये हैं।
ज्ञात रहे कि मूसिल सिटी की स्वतंत्रता का अभियान 17 अक्तूबर 2016 को प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश से आरंभ हुआ है। (AK)