यमन, सेना की कार्यवाही में कई सऊदी एजेन्ट ढेर
यमन के उत्तरी सीमावर्ती क्षेत्रों में यमनी सेना और सऊदी एजेन्टों के मध्य भीषण झड़पों में सऊदी अरब के दसियों एजेन्ट हताहत व घायल हुए हैं।
अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, यमन के उत्तरी सीमावर्ती क्षेत्र के अलख़ज़रा पास पर यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने घात लगाकर शुक्रवार को सऊदी अरब की सेना पर हमला किया जिसमें बड़ी संख्या में सऊदी एजेन्ट हताहत व घायल हुए हैं।
इस टीवी चैनल ने इसी प्रकार रिपोर्ट दी है कि यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने दक्षिणी प्रांत तइज़ के तब्बातुश्शीबा, दारुल ग़रबी और मोज़ाबी क्षेत्रों में सऊदी एजनेन्टों के एकत्रित होने के स्थान पर तोपख़ानों से हमले किए जिनमें कई सऊदी एजेन्ट मारे गये हैं।
प्रेस टीवी ने भी नजरान की सैन्य छावनी के निकट यमनी सेना और सऊदी एजेन्टों के मध्य होने वाली झड़पों में दो सऊदी सैनिकों के मारे जाने की सूचना दी है।
यमन एक निर्धन अरब देश है जिस पर पिछले दो साल से सऊदी अरब और उसके अरब घटक व्यापक हमले कर रहे हैं। इन हमलों में 11 हज़ार से अधिक यमनी नागरिकों के हताहत, दसियों हज़ार के घायल होने, लाखों लोगों के बेघर होने और देश के आधार भूत ढांचे के तबाह होने के अतिरिक्त कोई अन्य परिणाम नहीं निकला।
सऊदी अरब 26 मार्च 2015 से यमन पर व्यापक स्तर पर हमले कर रहा है जिसका मूल लक्ष्य इस देश के त्यागपत्र दे चुके राष्ट्रपति हादी मंसूर को सत्ता में पहुंचाना है किन्तु यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों के कड़े प्रतिरोध के कारण सऊदी अरब अपने किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सका है। (AK)