अगले हज में हाजियों की संख्या में वृद्धिः सऊदी अरब
सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने घोषणा की है कि इस वर्ष हाजियों की संख्या में वृद्धि की जा रही है।
अलआलम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने एक बयान में घोषणा की है कि मक्के व मदीने के पवित्र स्थलों के विस्तार की योजना को लागू किए जाने के कारण हाजियों की संख्या में कमी कर दी गई थी लेकिन अगले साल से पहले ही की तरह हर देश के हाजी, कोटे के अनुसार हज के लिए आएंगे। सऊदी अरब ने प्रत्येक देश के लिए हर दस लाख मुसलमानों पर एक हज़ार लोगों के हज का कोटा निर्धारित किया है।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब ने हाजियों की संख्या में वृद्धि की घोषणा एेसी स्थिति में की है कि जब 24 सितम्बर 2015 में हज के संस्कारों के दौरान मिना में 464 ईरानियों सहित विभिन्न देशों के हज़ारों हाजी मारे गए थे। उसके अगले साल सऊदी अधिकारियों ने ईरान समेत कई देशों के हाजियों को हज की अनुमति नहीं दी थी। (HN)