इराक़ में कभी भी तानाशाही नहीं लौटेगीः फ़ुआद मासूम
(last modified Sat, 14 Jan 2017 14:57:47 GMT )
Jan १४, २०१७ २०:२७ Asia/Kolkata
  • इराक़ में कभी भी तानाशाही नहीं लौटेगीः फ़ुआद मासूम

इराक़ के राष्ट्रपति ने कहा है कि संविधान के क्रियान्वयन के बाद अब कभी भी देश में तानाशाही नहीं लौटेगी।

फ़ुआद मासूम ने शनिवार को बग़दाद में "दाइश के बाद इराक़" नामक गोष्ठी में कहा कि लोगों के लिए संविधान के अलावा कोई दायरा नहीं है। उन्होंने कहा कि चूंकि संसार में विभिन्न प्रकार के परिवर्तन आ रहे हैं, इसलिए देश के राजनैतिक बलों को आपसी खींचतान से ऊपर उठकर देश के राष्ट्रीय हितों की रक्षा करनी चाहिए।

 

इस बैठक में इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने भी मूसिल में आतंकियों से जारी लड़ाई में विदेशी बलों की उपस्थिति का विरोध करते हुए कहा कि दाइश के बाद, केवल सरकार के पास हथियार रहेंगे। उन्होंने अतिग्रहित क्षेत्रों की स्वतंत्रता, आतंकवाद से संघर्ष और बेघर लोगों की वापसी को सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं बताया और दाइश के बाद के काल में कुछ धड़ों की गतिविधियों की ओर से सचेत किया। "दाइश के बाद इराक़" नामक गोष्ठी इराक़ की संसद की ओर से बग़दाद विश्वविद्यालय में आयोजित की जा रही है। (HN)

टैग्स