अब्बास की ट्रम्प को चेतावनी
-
14 जनवरी 2017 को वेटिकन में पोप फ़्रांसिस (बाएं) महमूद अब्बास से बात करते हुए
स्वशासित फ़िलिस्तीनी प्रशासन के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को इस देश के दूतावास को संभवतः तेल अविव से अतिग्रहित अलक़ुद्स स्थानांतरित करने के अंजाम की ओर से सचेत करते हुए कहा है कि ऐसा करने से साठ-गांठ प्रक्रिया का अंत हो जाएगा।
अलआलम के अनुसार, महमूद अब्बास ने फ़्रांसीसी अख़बार फ़ीगारो से इंटर्व्यू में कहा कि तेल अविव से अमरीकी दूतावास के अतिग्रहित क़ुद्स स्थानांतरण से साठगांठ प्रक्रिया तो ख़त्म होगी ही साथ ही अमरीका की विवाद के हल में किसी भी प्रकार की भूमिका निभाने की वैधता भी ख़त्म हो जाएगी।
डॉनल्ड ट्रम्प ने अपने चुनावी अभियान के दौरान वादा किया था कि वह क़ुद्स को ज़ायोनी शासन की राजधानी के रूप में मान्यता देंगे और तेल अविव से अमरीकी दूतावास को अतिग्रहित क़ुद्स स्थानांतरित करेंगे।
स्वशासित फ़िलिस्तीनी प्रशासन के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने इसी प्रकार पेरिस बैठक के बारे में कहा कि यह बैठक मुमकिन है फ़िलिस्तीन के विषय के हल के लिए साठगांठ वार्ता के लिए आख़िरी मौक़ा हो सकती है।
रविवार 15 जनवरी को पेरिस में फ़िलिस्तीन की समस्या के बारे में बैठक हो रही है, जिसमें 70 देश भाग ले रहे हैं।
ज़ायोनी शासन, जिसने अब तक फ़िलिस्तीनियों के संबंध में अपने किसी भी वचन को पूरा नहीं किया है, इस बैठक का विरोध कर रहा है।
ग़ौरतलब है कि ज़ायोनी शासन और स्वशासित फ़िलिस्तीनी प्रशासन के बीच आख़िरी साठगांठ वार्ता अप्रैल 2014 में आयोजित हुयी थी जो इस्राईल के अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी इलाक़ों में अवैध कॉलोनियों का निर्माण न रोकने और फ़िलिस्तीनी क़ैदियों को रिहा न करने के कारण नाकाम रही। (MAQ/N)