मूसिल अभियान में इराक़ी सेना को मिली महत्वपूर्ण सफलता
Jan १५, २०१७ २१:०७ Asia/Kolkata
इराक़ी सेना और स्वयं सेवी बलों ने दाइश के खिलाफ़ जारी अभियान में अहम प्रगति करते हुए पूर्वी मूसिल के दो और इलाक़ों को आज़ाद करा लिया है।
मूसिल में दाइश विरोधी सैन्य अभियान के कमांडर अब्दुल अमीर रशीद याराल्लाह ने रविवार को बताया कि पूर्वी मूसिल में जारी लड़ाई में इराक़ी सैनिकों और स्वयं सेवी बलों ने तकफ़ीरी आतंकवादियों को भारी जानी व माली नुक़सान पहुंचाया है।
सूत्रों के अनुसार, इराक़ी सेना की प्रगति से दाइश के आतंकवादी बौखलाहट का शिकार हैं और उन्होंने मूसिल शहर के कई मोहल्लों में लोगों के घरों में आग लगा दी है।
इसी बीच, समाचार प्राप्त हुआ है कि पश्चिमी मूसिल में दाइश का एक वरिष्ठ कमांडर मारा गया है, जो इस आतंकवादी गुट के वित्तीय मामलों को देखता था। msm
टैग्स