ज़ायोनी मीडिया: ईरान के मिसाइल कार्यक्रम को कोई नुकसान नहीं पहुँचा
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i141614-ज़ायोनी_मीडिया_ईरान_के_मिसाइल_कार्यक्रम_को_कोई_नुकसान_नहीं_पहुँचा
पार्स टुडे – दुनिया भर में अलग-अलग आकलन के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि ज़ायोनी शासन द्वारा थोपे गए युद्ध में ईरान के इस्लामी गणराज्य के मिसाइल कार्यक्रम को गंभीर नुकसान नहीं पहुँचा है, और अब तेल अवीव ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है।
(last modified 2025-12-13T13:18:55+00:00 )
Dec १३, २०२५ १४:४२ Asia/Kolkata
  • ईरान का एक अंडर ग्राउंड मिसाइल सिटी
    ईरान का एक अंडर ग्राउंड मिसाइल सिटी

पार्स टुडे – दुनिया भर में अलग-अलग आकलन के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि ज़ायोनी शासन द्वारा थोपे गए युद्ध में ईरान के इस्लामी गणराज्य के मिसाइल कार्यक्रम को गंभीर नुकसान नहीं पहुँचा है, और अब तेल अवीव ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है।

टाइम्स ऑफ इज़राइल’ वेबसाइट ने माना कि ईरान के पास अब भी उतनी ही बड़ी संख्या में भारी बैलिस्टिक मिसाइलें हैं जितनी ज़ायोनी शासन द्वारा थोपे गए युद्ध से पहले थीं। फार्स न्यूज़ एजेंसी के हवाले से पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ‘टाइम्स ऑफ इज़राइल’ वेबसाइट ने गुरुवार की शाम को बताया कि तेल अवीव ने अब समझ लिया है कि 12-दिवसीय युद्ध के दौरान ईरान के मिसाइल कार्यक्रम को पहले के अनुमान से कम नुकसान पहुँचा है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, ज़ायोनी शासन का अनुमान है कि "ईरान के पास इस समय लगभग 2,000 भारी बैलिस्टिक मिसाइलें हैं, जो लगभग उतनी ही हैं जितनी युद्ध से पहले थीं।"

 

टाइम्स ऑफ इज़राइल के अनुसार, ज़ायोनी शासन की सेना के सैन्य खुफिया विभाग के प्रमुख ‘श्लोमी बेंडर’ ने यह जानकारी इसी सप्ताह की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रतिनिधि ‘माइक वॉल्ट्ज’ के साथ साझा की और वाशिंगटन से ईरान के खिलाफ फिर से कार्रवाई करने का आग्रह किया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।