यमन के बैज़ा प्रांत पर अमरीकी हमला सरकारी आतंकवाद, यमनी सरकार
(last modified Mon, 30 Jan 2017 10:21:03 GMT )
Jan ३०, २०१७ १५:५१ Asia/Kolkata
  • इस फ़ाइल फ़ोटो में अमरीकी पैराट्रूपर एक सैन्य अभ्यास के दौरान पैराशूट से कूदते हुए
    इस फ़ाइल फ़ोटो में अमरीकी पैराट्रूपर एक सैन्य अभ्यास के दौरान पैराशूट से कूदते हुए

यमन की राष्ट्रीय एकता सरकार ने देश के दक्षिणी प्रांत बैज़ा पर अमरीका के हवाई हमले की भर्त्सना करते हुए इसे सरकारी आतंकवाद बताया।

अलआलम के अनुसार, यमन के एक सरकारी सूत्र ने अमरीकी हमले की प्रतिक्रिया में कहा कि यह हमला सरकारी आतंकवाद की मिसाल है, जिसे अमरीका आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष के नाम पर कर रहा है।

इस सूत्र ने सऊदी अरब द्वारा यमन की संप्रभुता के जारी उल्लंघन के लिए इस देश के इस्तीफ़ा देकर फ़रार कर चुके राष्ट्रपति मंसूर हादी को ज़िम्मेदार बताते हुए कहा कि अमरीका यमन में सऊदी अरब के हर दिन हो रहे अपराध से अंतर्राष्ट्रीय ध्यान को हटाने की कोशिश कर रहा है। (MAQ/N)

 

टैग्स