पश्चिमी मूसिल की स्वतंत्रता के लिए स्वयं सेवी भरपूर तैयार
इराक़ के स्वयं सेवी बल के प्रवक्ता ने दाइश के आतंकियों के चंगुल से पश्चिमी मूसिल सिटी की स्वतंत्रता के अभियान में स्वयं सेवी बलों की भरपूर तैयारी की सूचना दी है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, स्वयं सेवी बल के प्रवक्ता अहमद अलअसदी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिमी मूसिल की स्वतंत्रता के अभियान के लिए स्वयं सेवी बलों की तैयारी, आतंकियों को आश्चर्य चकित कर देगी।
अलअसदी ने कहा कि स्वयं सेवी बलों ने पश्चिमी मूसिल की स्वतंत्रता के अभियान की भूमिका तैयार कर ली है। उनका कहना था कि पश्चिमी नैनवा प्रांत की स्वतंत्रता के अभियान के छठा चरण, पश्चिमी मूसिल से तलअफ़र तक शामिल होगा जो महलबिया क्षेत्र से सेन्जार की सीमा तक फैला होगा।
इराक़ के रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता लैस नईमी ने भी कहा कि दाइश के आतंकियों के चंगुल से पश्चिमी मूसिल की स्वतंत्रता के अभियान की तैयारी पूरी हो गयी है और सेना को अंतिम आदेश की प्रतीक्षा है।
ज्ञात रहे कि कुछ ही दिन पहले मूसिल सिटी का पूर्वी भाग दाइश के आतंकियों के चंगुल से स्वतंत्र हुआ है। (AK)